हत्या के प्रयास के मामले में पिछले चार साल से फरार आरोपी को आखिरकार छावनी पुलिस ने जगदलपुर से गिरफ्तार किया
भिलाई। हत्या के प्रयास के एक मामले में पिछले चार साल से फरार आरोपी को आखिरकार छावनी पुलिस ने जगदलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, जो गिरफ्तारी के डर से घटना के बाद से ही भिलाई से फरार हो गया था, लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने उसे पकड़ा।छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि कैंप-1 निवासी 35 वर्षीय आरोपी विनीत सिंह ने 2021 में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद उस पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज हुआ था। चेतन चंद्राकर ने आगे बताया कि विनीत सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किए जा रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। पुलिस टीम उसकी लोकेशन का पता लगाने का प्रयास कर रही थी और इसी क्रम में सूचना मिली कि वह जगदलपुर में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर काम कर रहा है।इसके आधार पर पुलिस की एक टीम तुरंत जगदलपुर भेजी गई और वहां से उसे हिरासत में लेकर छावनी थाना लाया गया। मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।