मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
बीजापुर: बस्तर में माओवादियों की कायराना करतूत फिर देखने को मिली है. नक्सलियों ने धारदार हथियार से निर्दोष ग्रामीण की हत्या कर दी. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. यह घटना थाना बासागुड़ा क्षेत्र के ग्राम पुतकेल की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है।नक्सलियों ने पुतकेल निवासी दिनेश पुजारी पिता मुतैया उम्र 35 वर्ष को रात में मौत के घाट उतारा है. घटना स्थल पर माओवादियों के पामेड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला है, जिसमें मृत ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या करना बताया गया है. बासागुड़ा पुलिस मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही।