देश के अलग अलग हिस्से से आए 12 बच्चे दुर्ग रेलवे स्टेशन में लावारिस हालत में मिले
दुर्ग : दुर्ग रेलवे स्टेशन में रेलवे पुलिस की टीम रविवार को स्टेशन में रूटीन सर्चिग पर निकली थी. इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 4 पर बालाजी गुरुकुल हैदराबाद के 12 बच्चे लावारिस हालत में मिले. इनमें असम, नगालैंड और छत्तीसगढ़ के बच्चे शामिल हैं. सभी बच्चों की उम्र 8 से 15 साल के बीच है. रेलवे पुलिस ने इन बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंपा है।सर्चिग ऑपरेशन के दौरान मिले बच्चेः जानकारी के मुताबिक, रेलवे पुलिस की टीम रविवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन में सर्चिग ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर-4 पर बैठे कुछ बच्चों पर उनकी नजर पड़ी. वहां बड़े उम्र का या कोई जिम्मेदार व्यक्ति भी उन बच्चों के साथ नहीं दिखा. जिसके बाद पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की और सभी बच्चों को आरपीएफ चौकी ले जाकर बैठाया गया. इसकी सूचना उच्च अधिकारी और चाइल्ड लाइन को दी गई।ये बच्चे देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं. इनमें 3 बच्चे झारखंड, 2 नगालैंड, 1 असम और 6 बच्चे छत्तीसगढ़ से हैं. प्रदेश के 6 बच्चों में 3 रायगढ़, 1-1 पेंड्रा, बलौदा बाजार और जशपुर के शामिल हैं." एसके सिन्हा, प्रभारी, RPF दुर्ग।अंबिकापुर के योग कार्यक्रम में जा रहे छे बच्चेः पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे हैदराबाद स्थित गुरुकुल के छात्र हैं और सिकंदराबाद से रायपुर एक्सप्रेस से दुर्ग पहुंचे हैं. वह सभी अंबिकापुर में होने वाले योग कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. इन बच्चों के साथ स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नहीं था. रेलवे पुलिस ने सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन की मदद से आश्रय गृह भेज दिया है. चाइल्ड लाइन जांच के बच्चे को उनके परिजनों को सौंपेंगे।