पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार 10वें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार 10वें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार 10वें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मौदहापारा पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है।
दरअसल, पीड़ित महिला सुल्ताना बेगम ने 1 अगस्त 2023 को मौदहापारा थाने में FIR दर्ज कराया था कि उसके ननंद के लड़के जुनैद और बेटे आसिफ पर दूसरे पक्ष ने जानलेवा हमला किया था। ये हमला पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था। आरोपियों में 2 नाबालिग समेत करीब 10 से ज्यादा लोग शामिल थे। इस मारपीट में चाकू और तलवार भी चले थे। जिससे 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे।

इस मामले में पुलिस ने पदमनी ऊर्फ गुलशन और बाबू, वाहिद, हीरा, असफाक और अन्य साथियों के ऊपर जानलेवा हमला के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने शनिवार को फरार एक अन्य आरोपी शेखशाह नवाज उर्फ सोनू को पकड़ा है। अब उसे भी जेल भेज दिया गया है।