वहशी पिता ने अपनी ही नाबालिग सगी बेटी से किया दुष्कर्म
गाजियाबाद। दिल्ली से लगे गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति द्वारा पुत्री के साथ छह साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। विरोध पर पिता ने उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने पिता सहित छह पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पीड़िता ने थाने पहुंचकर बताया कि मां की मौत के तीन दिन बाद ही पिता ने उसका यौन शोषण शुरू कर दिया। इससे वह गर्भवती हो गई थी। इसकी जानकारी भाई, चाचा और ताऊ को दी। सभी ने मुझे ही चुप कराकर गर्भपात करा दिया। इसके बाद पिता लगातार दुष्कर्म करता रहा। 16 अप्रैल को पिता ने एक बार फिर से मेरे साथ गलत काम किया। इससे तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद 18 अप्रैल को घर से निकाल दिया। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पिता सहित भाई, दो ताऊ, चाचा पर केस दर्ज किया गया है। युवती का मेडिकल कराकर कार्रवाई करेंगे।