टाउनशिप में निकली भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल की जनसम्पर्क आशीर्वाद यात्रा, हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग

टाउनशिप में निकली भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल की जनसम्पर्क आशीर्वाद यात्रा, हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग

भिलाई। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के पूरब मंडल पश्चिम मंडल खुर्सीपार मंडल में जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा की गई। हजारों की संख्या में लोग यात्रा में शामिल हुए। बाइक, कार से रैली निकाली गई। रैली करीब 2 किलोमीटर  लंबी थी। 
यात्रा की शुरुआत  
गणेश मंदिर सेक्टर 5 में पूजा अर्चना करके की गई। हजारों समर्थको के साथ सुबह सांसद विजय बघेल गणेश मंदिर पहुंचे जहां पूजा अर्चना करके गणेश जी का आशीर्वाद लेकर यात्रा की शुरुआत की। 
इसके बाद यात्रा सेक्टर 5 होते हुए कई सेक्टर 4 सहित पूरे टाउन शिप के विभिन्न गलियों से होते हुए सेक्टर 5 भिलाई से यात्रा प्रारम्भ ए मार्केट होते हुए एन पी ए रोड सेक्टर 5 से सेक्टर 4 डब्ल्यू एम आर सड़क 27 एवं 28के सामने सेक्टर हुए फयर  ब्रिगेड सेक्टर बी एस एन एल चौक सेक्टर 1 से स्टेडियम के सामने से होते हुए स्टेडियम के सामने सेक्टर 1एवन्यू  मिलन चौक हुडको श्री राम चौक हास्पिटल सेक्टर नर्सिंग कॉलेज सेक्टर 9 मार्केट न्यू सिविक सेंल परिसर चौक सेन्ट्रल एवेन्यू से 7 एम एल चौक से ए मार्केट सेक्टर 6 अनिल बुक डिपो के सामने हनुमान मंदिर से यात्रा सेक्टर 6 काली बाड़ी पहुंची। जहां दोपहर में भोजन के बाद विश्राम किए। इसके बाद फिर से यात्रा की शुरुआत खुर्सीपार क्षेत्र में कई गई। दोपहर बाद  खुर्सीपार छावनी क्षेत्र के विभिन्न में जनसम्पर्क आशीर्वाद यात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जगह जगह पर सेक्टर के लोगों ने माताओं और बहनों ने सांसद विजय बघेल का स्वागत किया। फूल माला पहनाई, आरती उतारे और विजय तिलक लगाएं। इस दौरान बड़े बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया। युवाओं की पूरी फ़ौज यात्रा में शामिल हुए। ऐसा लग रहा था जैसे यह विजय जुलूश हूं। चुनाव जीतने के बाद जनता का आभार जताने के लिए यात्रा निकाली गई। हो। लोगों ने भाजपा को लेकर काफी उत्साह और उमंग देखने को मिला। सभी ने नारे लगाए इस बार 400 पार, एक बार फिर मोदी सरकार। हजारों की संख्या में लोगो ने सांसद विजय बघेल को जिताने खुल कर अपना समर्थन दिया। 
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय जी भाजपा जिलाध्यक्ष महेश वर्मा, रिकू साहू सहित भाजपा के सैंकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।