दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक किसान के घर में ढाई लाख रुपए नगद और ज्वेलरी की चोरी

दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक किसान के घर में ढाई लाख रुपए नगद और ज्वेलरी की चोरी

दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक किसान के घर में ढाई लाख रुपए नगद और ज्वेलरी की चोरी हुई है। पिता अपने बच्चों से मिलने भिलाई गए थे, तभी घर में अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामला जामगांव थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, बड़े पारा ग्राम किकिरमेटा निवासी रविप्रकाश निर्मल (43) खेती किसानी का काम करते हैं। पत्नी के साथ फैन्सी दुकान का भी संचालन करते हैं। उनके बच्चे भिलाई-3 में रहकर पढ़ाई करते हैं। दोनों बच्चों से मिलने 8 मार्च को भिलाई गए थे।अलमारी तोड़कर पैसे और गहने उड़ाएभिलाई में 2 दिन रुकने के बाद 10 मार्च की रात 8.30 बजे वापस अपने गांव किकिरमेटा पहुंचे, तो घर के सामने के दरवाजा का ताला टूटा दिखा। अलमारी का ताला तोड़कर 2 लाख 65 हजार रुपए नकद और एक जोड़ी सोने का बाली गायब था। 2 लाख 78 हजार 500 रुपए चोरी होने का अनुमान है। घटना की सूचना दूसरे दिन थाने में दी गई।धान और मनिहारी बेचकर गहने के लिए जुटाए थे पैसेरवि प्रकाश निर्मल में हाल ही में धान बेचा था। जिसके पैसे खाते में आए थे। बेल्हारी गांव में बैंक से 2.20 लाख रुपए निकालकर गहने लेने के लिए रखा था। साथ ही मनिहारी दुकान में सामान बेचकर भी जो पैसे इकट्ठा हुए थे, सबको एक लाल पोटली में अलमारी में रख बच्चों से मिलने चले गए थे।सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसजामगांव टीआई अंबिका प्रसाद ध्रुव का कहना है कि सूचना पर हमने घटनास्थल देखा, तो ऐसा लग रहा है कि किसी ने दीवार फांदकर वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।