मिली जानकारी के मुताबिक जहां लाश मिली है, वह खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा का गृहग्राम है

मिली जानकारी के मुताबिक जहां लाश मिली है, वह खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा का गृहग्राम है

मिली जानकारी के मुताबिक जहां लाश मिली है, वह खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा का गृहग्राम है। देवारी भाट से लगे भरदाकला मार्ग के आसपास खेत में उमेश वर्मा (32) की लाश देखी गई।

खेत में मृत हालत में मिला युवक

मृतक के पिता अलख वर्मा ने कहा कि वह अपने खेत में मूंग बोया था, जिसमें सिंचाई के लिए उमेश वर्मा शनिवार शाम को गया था। ⁠जहां से वापस नहीं लौटा।सुबह जब उनके परिजन खेत पहुंचे तो उमेश वर्मा मृत हालत में मिला।