लोहरसी में हितग्राही लगा रहे है उचित मूल्य को दुकान का चक्कर, दो माह से चांवल और तीन माह से शक्कर नही बांटे, एसडीएम से की शिकायत
पाटन। ग्राम लोहरसी में राशन कार्ड धारियों को राशन नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम पाटन ने नाम सौंपकर जल्द से जल्द राशन वितरण की मांग की है। इसके अलावा राशन दुकान संचालक पर भी इस लापरवाही के लिए कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लोहरसी में पिछले टीम माह से हितग्राहियों को चांवल नहीं बांटा गया है। तीन माह का शक्कर भी हितग्राहियों को नही मिला है। इससे राशन कार्ड धारी काफी परेशान है। प्रतिदिन शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान का चक्कर लगा रहे है। जब ग्रामीण पूछते है की राशन कब मिलेगा तो बह थी जवाब मिलता है की जल्दी की वितरण किया जाएगा। इसकी जानकारी युवक कांग्रेस के पाटन विधानसभा महासचिव ओर दुर्ग लोक सभा के समन्वयक सौरभ चंद्राकर ने एसडीएम पाटन को भी दी है।