छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक दुल्हन सुहागरात के दिन दूल्हे के परिवार को लूटकर भाग निकली
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक दुल्हन सुहागरात के दिन दूल्हे के परिवार को लूटकर भाग निकली। वह अपने साथ सोने-चांदी के जेवर और कैश ले गई है। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान दूल्हा सो रहा था। जब उसकी नींद खुली तो दुल्हन गायब थी। मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, अमझर गांव निवासी केशव प्रसाद और पूजा पटेल की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत होती रही। इसके बाद उनमें प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया।