सेक्स वीडियो कांड के मुख्य आरोपी प्रज्ज्वल रेवन्ना एयरपोर्ट से गिरफ्तार
बेंगलुरू। यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे जदएस से निलंबित नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना को SIT ने जर्मनी के म्यूनिख से बंगलूरू हवाई अड्डे पर पहुंचते ही केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया। आज उन्हें जज के सामने पेश किये जाने की संभावना है। प्रज्ज्वल रेवन्ना सेक्स वीडियो कांड के मुख्य आरोपी है।सूत्रों के मुताबिक प्रज्वल म्यूनिख से लुफ्थांसा एयरलाइन के बिजनेस क्लास का हवाई टिकट बुक किया था। टिकट बुक करते समय रेवन्ना ने अपना संपर्क नंबर और ईमेल आईडी नहीं साझा की थी। एसआईटी प्रज्ज्वल के विमान में चढ़ने पर नजर रखने के लिए एयरलाइन और अधिकारियों के साथ पहले से ही समन्वय कर चुकी थी।लगने के बाद विदेश भाग गया था। अभी तक उसके खिलाफ यौन शोषण के दो मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच, प्रज्ज्वल के वकील ने विशेष अदालत में दुष्कर्म मामले में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जो खारिज हो गई। वहीं, एसआईटी ने मंगलवार को हासन के जिला मुख्यालय में स्थित प्रज्वल के आवास पर तलाशी ली। कुछ आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।