गांजा तस्करों की शिकायत पुलिस से करने पर लाठी-डंडे और रॉड से जानलेवा हमला किया गया

गांजा तस्करों की शिकायत पुलिस से करने पर लाठी-डंडे और रॉड से जानलेवा हमला किया गया

दुर्ग। गांजा तस्करों की शिकायत पुलिस से करने पर लाठी-डंडे और रॉड से जानलेवा हमला किया गया। इससे एक युवक का सिर फट गया है। पीड़ित परिवार ने दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मामला पदमनाभपुर थाना क्षेत्र का है।इसके बाद सतीश ठाकुर अपने परिवार के लोग के साथ कल सुमित और उनके परिवार के सदस्यों के ऊपर लाठी-डंडे और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में उसका सिर फट गया. जिसका डॉक्टरी मुलाहिजा किया जा चुका है और पीड़ित की बहन के साथ मौके पर छेड़खानी भी की गई है. जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित ने दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से मुलाकात की. मामले में एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई के लिए पद्मनाभपुर थाना प्रभारी को निर्देशित किया है.