पत्नी ने नाबालिग बेटे, भतीजे और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

पत्नी ने नाबालिग बेटे, भतीजे और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

रायपुर में आमानाका इलाके में हुई गार्ड की हत्या उसकी पत्नी ने नाबालिग बेटे, भतीजे और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी। हत्या की प्लानिंग इतने शातिराना ढंग से की कि पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में 6 दिन लग गए। हालांकि आमानाका पुलिस ने अब इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाकर 3 नाबालिगों समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।24 मई को चंगोराभाठा निवासी कल्याण यादव (51 वर्ष) की लाश टाटीबंध ब्रिज के पास एक नाले में मिली थी। कल्याण आमानाका इलाके के एक ट्रक गैरेज में गार्ड था। लाश गैरेज से कुछ ही दूरी पर नाले में पाई गई थी। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।