नातिन के लिए केक लाने गए बुजुर्ग का शव झाड़ियों में मिला
भिलाई। नातिन के लिए जन्मदिन का केक लाने गए बुजुर्ग का शव झाड़ियों में मिला। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार 55 साल के बुजुर्ग जय सिंह निवासी पावर हाउस नंदिनी रोड भिलाई अपनी नातिन के लिया केक लाने गया था। उसकी लाश झाड़ियों में मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।सूचना मिलते ही जयसिंह की पत्नी सुपेला अस्पताल पहुंची। पत्नी पार्वती (50 साल) ने बताया कि जयसिंह सेक्टर 6 में मोची की दुकान चलाता था। उसके तीन बेटी और एक बेटा है। एक दिन पहले उसकी कुछ तबीयत ठीक नहीं थी।शुक्रवार को उसकी बेटी के बेटी (नातिन) का जन्म दिन था। पत्नी ने बताया कि जयसिंह बोला था कि वह नातिन के लिए बर्थडे केक लाने जा रहा है। इस पर पार्वती ने उसे कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। गर्मी भी बहुत अधिक है। घर में आराम करो। जयसिंह बोला कि वो कुछ देर में वापस आ जाएगा। घर से निकला जयसिंह जब घर नहीं लौटा परिजनों ने उसकी तलाश की। इसी दौरान खुर्सीपार गेट के पास स्थित झाड़ियों में एक युवक का शव मिला। फिलहाल पुलिस मार्ग कायम कर जांच में जुटी है।