छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के बोरिया गेट में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मार दी
जानकारी के मुताबिक तालपुरी निवासी प्रमिला भोसले (50 साल) सोमवार 3 जून की सुबह अपने बेटे विशाल भोसले के साथ बोरिया मार्केट घर का सामान लेने गई थी। दोपहर 12 बजे के करीब वो सामान लेकर लौट रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गए। छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के बोरिया गेट में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मां बाइक से गिरकर हाइवा के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते CISF के अधिकारी और जवान वहां पहुंचे।