दुर्ग लोकसभा से विजय बघेल कुल 209,870 मतों से आगे

दुर्ग लोकसभा  से  विजय बघेल कुल 209,870 मतों से आगे

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में डाकमत पत्रों की गिनती में भाजपा के विजय बघेल बीजेपी के विजय बघेल 8 वें राउंड में 209870 मतों से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र साहू से है. 8 वें राउंड में विजय बघेल को 378341 मत मिले। वहीं कांग्रेस के राजेंद्र साहू की 196480 मत मिले।