दुर्ग लोकसभा से विजय बघेल कुल 209,870 मतों से आगे
दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में डाकमत पत्रों की गिनती में भाजपा के विजय बघेल बीजेपी के विजय बघेल 8 वें राउंड में 209870 मतों से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र साहू से है. 8 वें राउंड में विजय बघेल को 378341 मत मिले। वहीं कांग्रेस के राजेंद्र साहू की 196480 मत मिले।