लक्ष्मी राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रमुख कार्यक्रम महतारी वंदन योजना पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया
भिलाई : छत्तीसगढ़ सरकार की महिला एवं बलविकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रमुख कार्यक्रम महतारी वंदन योजना पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया- इस योजना के लाभर्थियो के आवेदन की जांच की जा रही है|इसमें वे लोग भी शामिल हैं जो लाभ के हकदार नहीं हैं अपात्र है वे भी इस योजना का लाभ ले रहे है| मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने यह भी कहा कि जिन पात्र महिलाओं के नाम नहीं जोड़े गए हैं और जो पात्र हैं लेकिन उन्हें इस कार्यक्रम का लाभ नहीं मिला है, उनके नाम दोबारा जोड़े जाएंगे| गौरतलब है कि इस योजना से अपात्र महिलाओं को लाभ मिलने की शिकायतें मिलने के बाद मंत्रालय ने यह कार्रवाई करने का फैसला किया है|मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि कई सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत्त , पेंशनभोगी महिलाओं ने योजना के लिए आवेदन किया था और उनमें से कई को इस योजना से लाभ भी हुआ है। कुछ मामलों में, एक ही आवेदक ने दो बार आवेदन किया और दोनों बार स्वीकृत किया गया। ये धनराशि इन महिलाओं के खातों में दो बार जमा की गई। इनमें से अधिकांश मामलों में, आवेदक ने अपने कार्ड नंबर के अलावा आवेदन में अपने पति या पत्नी या रिश्तेदार का कार्ड नंबर भी शामिल किया। सत्यापन के दौरान इसका पता नहीं चला। विभाग एक ही नाम के 20,000 से अधिक आवेदनों की जांच कर रहा है।जिनके एक ही नाम, एक ही पता और एक ही जन्मतिथि है| अपात्र पाए जाने पर उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा|