भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में गुरुवार को शराब और भीषण गर्मी के कारण एक युवक की मौत
भिलाई : भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में गुरुवार को शराब और भीषण गर्मी के कारण एक युवक की मौत हो गई। गुरुवार शाम कातुलबोड़ के एक शराब की दुकान के सामने युवक का शव पड़ा हुआ मिला| लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को सुपेला मोर्चरी ले गई|मिली जानकारी के मुताबिक, मृत युवक का नाम तिलक थापा (34) है| आसपास के लोगों ने बताया कि तिलक थापा पिछले दो दिनों से अत्यधिक शराब पी रहा था। अत्यधिक गर्मी और अत्यधिक शराब पीने के कारण वह शराब की दुकान के पास बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया। सूचना मिलने पर रात करीब 8 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को सुपेला शास्त्री अस्पताल पहुंचाया।