छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में चलती वैगेनार कार में अचानक आग लग गई

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में चलती वैगेनार कार में अचानक आग लग गई

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में चलती वैगेनार कार में अचानक आग लग गई। हादसे में कार सवार ड्राइवर बाल-बाल बचा। कार के इंजन से धुआं निकलता देख ड्राइवर निकल गया। देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा मुख्य मार्ग की है।

मिली जानकारी अनुसार, मेहंदी गांव निवासी की है, जिसमें चालक कार वैगेनार से कोरबा गया हुआ था। कोरबा से वह वापस अपने घर आ रहा था, तभी देर शाम रात 7.50 बजे भदरा गांव के मुख्य मार्ग पर पहुंचा था कि अचानक कार के इंजन से धुआं निकलने लगा।