छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक ही परिवार के 9 बच्चे रतनजोत बीज खाने से बीमार हो गए

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक ही परिवार के 9 बच्चे रतनजोत बीज खाने से बीमार हो गए

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक ही परिवार के 9 बच्चे रतनजोत बीज खाने से बीमार हो गए हैं। बच्चों को गंभीर हालत में कोंडागांव के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है कि सभी बच्चे सुबह घर के नजदीक आंगनबाड़ी केंद्र में गए थे। जहां खेलते-खेलते रतनजोत का बीज खा लिया। इस घटना के बाद सवाल उठने लगा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घटना के दौरान क्या कर रही थी। छोटे बच्चों की हरकतों पर क्यों किसी का ध्यान नहीं गया।