युवकों ने युवतियों पर की टिप्पणी, मच गया बवाल, हुई मारपीट

युवकों ने युवतियों पर की टिप्पणी, मच गया बवाल, हुई मारपीट

बिलासपुर । पेट्रेशियन होटल के इल्यूम बार के सामने देर रात शराब के नशे में युवक-युवतियों ने जमकर बवाल मचाया। इस हाई वोल्टेज ड्रामेबाजी का सुरक्षा गार्ड और बार के कर्मचारियों ने जमकर मजे लिए। दरअसल नशे में धुत्त लडक़ों ने नशे में धुत्त लड़कियों को केमंट्स पास कर दिया और देखते ही देखते बवाल मच गया।
शहर के बड़े अधिकारियों और व्यापारियों के बच्चे जमकर आवारागर्दी कर रहे है। मां - बाप की अवैध कमाई को ये बच्चे जमकर उड़ा रहे है। ऐसे बच्चों के ग्रुप शाम होते ही किसी न किसी मॉल या स्टार होटलों के बारों शराबखोरी करते हुए आसनी से देखे जा सकते है। इन बच्चों की रसूख इतनी है कि इनके लिए बार रात दो बजे तक भी खुलते है। कई बार इनमें आपस में झगड़े भी होते है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में आया है। रायपुर रोड के होटल पेट्रेशियन के इल्यूम बार से आधीरात बच्चो के दो ग्रुप निकल रहे थे। दोनों ग्रुप के लडक़े लड़कियां शराब के नशे में मदहोश होकर झूम रहे थे। दोनो ग्रुप के कुछ लडक़े-लड़कियों के हाथ अभी भी बीयर की बोतले थी जो पूरी तरह से खाली नहीं हुई थी। सभी एक दूसरे संभालते हुए पार्किंग की ओर जा रहे थे। तभी एक ग्रुप के लडक़ों ने दूसरे ग्रुप की लड़कियों पर कमेंट्स पास कर दिया। इसके बाद दोनों ग्रुप के बच्चे झगड़ पड़े और मारपीट होने लगी। दोनो ग्रुप की ओर से अंग्रेजी गालियां भी दी गई। इस बवाल का वीडियो भी सामने आया है। पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। हालांकि मामला थाने तक नहीं पहुंचा है और न हो किसी ने कोई शिकायत की है। बताया जा रहा है की ये सारे बच्चे बार के रेगुलर कस्टमर है। यही कारण है कि इनके लिए बार रात दो बजे तक भी खुलती है। लेकिन पुलिस या आबकारी विभाग के अधिकारी यहां कभी कोई कार्रवाई नहीं करते।