बलौदाबाजार हिंसा मामले में आज (18 जून) कांग्रेस प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करने जा रही

बलौदाबाजार हिंसा मामले में आज (18 जून) कांग्रेस प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करने जा रही

बलौदाबाजार हिंसा मामले में आज (18 जून) कांग्रेस प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करने जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा जिसके लिए 33 प्रभारियों को नियुक्त किया गया है। रायपुर शहर और ग्रामीण में पीसीसी चीफ दीपक बैज मोर्चा संभालेंगे, चरणदास महंत को कोरिया की जिम्मेदारी दी गई है। ज्योत्सना महंत कोरबा शहर की प्रभारी बनाई गईं हैं।वहीं, रविवार (17 जून) को बीजेपी का जांच दल भी बलौदाबाजार पहुंचा। बीजेपी ने 5 सदस्यीय दल बनाया है जिसमें दयालदास बघेल को संयोजक बनाया गया है। बीजेपी नेताओं ने यहां पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की। दूसरी ओर प्रशासन ने जिले में 20 जून तक धारा-144 बढ़ा दी है। इससे पहले इसे 10 जून की रात्रि 9 बजे से 16 जून की मध्य रात्रि 12 बजे तक लागू किया गया था।