दुर्ग जिले में ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को तेज आवाज और मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई की
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को तेज आवाज और मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 8 बुलेट चालकों को रोककर बुलेट से मोडिफाइड साइलेंसर को निकलवाकर जब्त किया। साथ ही चालानी कार्रवाई भी की गई।ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि तेज आवाज वाले मोडिफाइड साइलेंसर को जब्त कर बाइक चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करनी है। उन्हीं निर्देश का पालन करते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस जिले में लगातार कार्रवाई कर रही है।