NSPCL कॉलोनी में कई गार्ड की तैनाती होने के बाद भी शातिर चोरों ने 40 लाख से ज्यादा की चोरी

NSPCL कॉलोनी में कई गार्ड की तैनाती होने के बाद भी शातिर चोरों ने 40 लाख से ज्यादा की चोरी

छत्तीसगढ़ के भिलाई के रुआंबाधा क्षेत्र स्थित NSPCL कॉलोनी में कई गार्ड की तैनाती होने के बाद भी शातिर चोरों ने 40 लाख से ज्यादा की चोरी की है। चोरों ने दो मकानों को अपना निशाना बनाया। इसमें एक मकान से 24 लाख रुपए का माल पार हुआ, वहीं दूसरे मकान के मालिक के आने पर आकलन किया जाएगा।NSPCL कॉलोनी को काफी सुरक्षित और हाई सिक्योरिटी बनाया गया है। यहां गेट पर 24 घंटे गार्ड की तैनाती रहती है। जगह जगह CCTV कैमरे लगे हैं। यहां रहने वाले अधिकारियों के घरों में भी CCTV कैमरे लगे हैं। इसके बावजूद यह चोरी की वारदात हर किसी को चौंका रही है। भिलाई नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।