छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग मामले में तीसरे युवक सद्दाम कुरैशी ने भी मंगलवार को दम तोड़ दिया
छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग मामले में तीसरे युवक सद्दाम कुरैशी ने भी मंगलवार को दम तोड़ दिया। सद्दाम पिछले 12 दिनों से गंभीर हालत में रायपुर के अस्पताल में भर्ती था। शासन ने इस मामले में SIT का गठन किया था, लेकिन उसके बयान लेने से पहले ही सद्दाम की मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में होगा।
इस वारदात में 2 युवकों की पहले ही मौत हो चुकी है। सद्दाम वारदात का इकलौता गवाह था। वारदात में उसके सिर और शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोटें आई थीं। इसके बाद से ही कोमा में चला गया था। सद्दाम के छोटे भाई आसिफ ने राज्य सरकार से इंसाफ की मांग की है। उन्होंने कहा कि, सद्दाम और उसके साथी भैंस को डेयरी ले जा रहे थे, लेकिन उन्हें तस्कर बता पीटकर मार डाला गया।