भिलाई और रिसाली निगम में आज नहीं होगी पानी सप्लाई

भिलाई और रिसाली निगम में आज नहीं होगी पानी सप्लाई

निगम क्षेत्र में पानी सप्लाई करने के लिए बने 66 एमएलडी जलशोधन संयंत्र में इलेक्ट्रिक फाल्ट हो जाने से दुर्ग और रिसाली नगर निगम में शनिवार 22 जून को पेय जल की सप्लाई नहीं हो पाएगी।भिलाई नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई के 66 एमएलडी जलशोधन संयंत्र में Electric Fault पैनल और ट्रांसफॉर्मर में 20 जून की रात अचानक खराबी आ गई है। इसकी मरम्मत का कार्य तेजी से जारी। इसके 22 जून की रात तक ठीक होने की संभावना है।