9000 नग साड़ी जब्त किया पुलिस ने

9000 नग साड़ी जब्त किया पुलिस ने

कोरबा-रायपुर। एसपी के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान उरला थाना क्षेत्र के उच्चभित्ति बैरियर में एक ट्रक से 9000 नग साड़ी बरामद किया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया की एसपी जितेंद्रे शुक्ला के द्वारा आदर्श आचार संहिता तथा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , सीएसपी कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन एवम निरीक्षक युवराज तिवारी प्रभारी थाना उरगा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान उच्चभित्ति बैरियर के सामने ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएम 1895 को रोककर चेक करने पर 9000नग साड़ी बरामद होना पाया गया। जिस संबंध में चालक से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चुनाव में बांटने लाए जाने के संदेह पर उक्त साड़ियों को वाहन द्वारा 102 दंड  प्रक्रिया संहिता के तहत जप्त किया गया है।