बोरसी दुर्ग में पकड़ाया आरंग मॉब लिचिंग मामले का एक आरोपी, घर में बाहर से ताला लगाकर छिपकर रह रहा था महिला मित्र के घर
रायपुर। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के आरंग मॉब लिचिंग मामले में पुलिस ने पहले आरोपी की गिरफ्तारी दुर्ग जिले के ग्राम बोरसी से की है। बताया जाता है कि आरोपी हर्ष मिश्रा 23 वर्ष निवासी बैजनाथ पारा रायपुर अपनी एक महिला मित्र के घर बाहर से ताला लगाकर छिपकर रह रहा था। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी है। बता दें कि 7 जून की रात्रि में मृतक चांद मिया 23 वर्ष निवासी यूपी ग्राम लखनौती अपने साथी सद्दाम खान एवं गुड्डू खान के साथ ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीजी 3929 से मवेशी भरकर तीनों महासमुंद से आरंग रोड तरफ रांग साईड वाले रास्ते से जा रहे थे कि कुछ लोग अपने वाहन से ट्रक का पीछा कर मारपीट किए।इस घटना में चांद मिया की मौत मौके पर ही हो गई तथा गुडडू खान व सद्दाम खान को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में 14 सदस्यीय एक विशेष टीम का गठन कर टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया था। प्रकरण में पहली गिरफ्तारी हुई है।