अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मकान पर बुलडोजर चलाने से गुस्साए बाप-बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाइनमैन की जमकर पिटाई कर दी

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मकान पर बुलडोजर चलाने से गुस्साए बाप-बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाइनमैन की जमकर पिटाई कर दी

बिलासपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मकान पर बुलडोजर चलाने से गुस्साए बाप-बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाइनमैन की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान उन्होंने जेसीबी में भी तोड़फोड़ कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।

नगर निगम के इंजीनियर ने पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल, पिछले पांच दिनों से सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह स्थित मेलापारा में अवैध कब्जा कर बनाए गए मकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। नगर निगम यहां 742 अवैध झोपड़ियों और मकानों को तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है। छठवें दिन भी नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थी। बुधवार को शेष बचे सभी अवैध झोपड़ियां और मकानों पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया।