कोरबा में 22 साल के एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी
कोरबा में 22 साल के एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी। सिर्फ पानी मांगने की बात पर विवाद हुआ और बेटे को इतना गुस्सा आया कि उसने हाथापाई करने के बाद गला घोंट कर मार डाला। इसके बाद उसने अपने पड़ोसियों को गुमराह भी किया।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना इलाके के पटेलपारा में 45 साल का असीम दास अपने परिवार के साथ रहता था। असीम की पत्नी पुष्पा दास और बेटी नीतू दास गुरुवार सुबह कुछ काम से बाहर गए हुए थे। घर पर असीम दास और उसका 22 साल का बेटा आकाश ही था।