विश्व संगीत दिवस पर नेल्सन कला गृह सेक्टर 1 में संपन्न हुआ “गुरु शिष्य परंपरा हमारी धरोहर” विषय पर परिचर्चा एवं कार्यशाला संपन्न हुई
भिलाई नगर 28 जून ।विश्व संगीत दिवस पर नेल्सन कला गृह सेक्टर 1 में संपन्न हुआ “गुरु शिष्य परंपरा हमारी धरोहर” विषय पर परिचर्चा एवं कार्यशाला संपन्न हुई।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षा विद एवं संगीत शिक्षिका श्रीमती शारदा रामटेके थी।कार्यक्रम अध्यक्षता डॉ रजनी नेल्सन ने की।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में इंटैक दुर्ग भिलाई चैप्टर की संयोजक डॉ. हंसा शुक्ला उपस्थित थी।गुरु शिष्य परंपरा पर अपनी बात रखते हुए शारदा रामटेके ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में गुरु शिष्य परंपरा विलुप्त होती जा रही है।जबकि यह भारत की सबसे प्राचीन परंपरा है बिन गुरु ज्ञान प्राप्त नहीं हो सकता।उन्होंने संगीत के इतिहास पर भी प्रकाश डाला एवं आयोजन को सराहा।डॉ.हंसा शुक्ला ने राष्ट्रीय संस्कृत की निधि समूह के विषय में जानकारी दी एवं भारतीय परंपराओं की, परिधानों, संस्कृतियों, धरोहरों को सहेजने के लिए सभी का आह्वान किया।