मुख्यमंत्री  साय ने सैटेलाइट चैनल डीए न्यूज़ प्लस का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री  साय ने सैटेलाइट चैनल डीए न्यूज़ प्लस का किया शुभारंभ

 

रायपुर : समाचार चैनल डीए न्यूज प्लस के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। निश्चित ही डीए न्यूज प्लस चैनल निष्पक्षता और निर्भीकता से छत्तीसगढ़ और देश के शोषित और दबे कुचले लोगों की आवाज़ बुलंद करेगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस चैनल के माध्यम से सरकार की योजनाएं भी जन-जन तक पहुंचेगी, जिसका लाभ सभी लोगों को मिलेगा। उम्मीद है कि डीए न्यूज प्लस चैनल दूरस्थ अंचल की समस्याओं को सरकार और जनता के सामने लाएगा। हमारा लक्ष्य है कि हम छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ के रुप में खड़ा करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चैनल से जुड़ी मीडिया टीम को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम से पहले कालीबाड़ी मन्दिर में देवी माँ काली की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर विधायक श्री मोतीलाल साहू , विधायक श्री पुरंदर मिश्र, भूतपूर्व विधायक श्री देवजी भाई पटेल और एबी मीडिया समूह से श्री अरुण भद्रा, श्रीमती रेशमा भद्रा, श्री संजय उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।