राजधानी में स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्कूल लाया-ले जाया जा रहा
राजधानी में स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्कूल लाया-लेजाया जा रहा है। ऑटो या छोटी गाड़ियों में निर्धारित संख्या से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिए। लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा। तस्वीर बता रही है कि ऑटो में 12 से 14 बच्चे ठूंस-ठूंस कर बैठाए जा रहे हैं। सीट नहीं होने पीछे भी बैठाए जा रहे हैं।
अचानक इनके गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है। अभिभावक भी इस पर ध्यान दें कि उनके बच्चे कितने सुरक्षित आ-जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस को भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है।