घर में घुसकर बेसबॉल बैट और रॉड से मारपीट करने वाले 2 और बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
रायपुर में एक बिल्डर के घर में घुसकर बेसबॉल बैट और रॉड से मारपीट करने वाले 2 और बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने सोमवार रात एक बिल्डर के घर घुसकर परिवार वालों पर हमला किया था। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया था। इस मामले में अब तक एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।पूरे विवाद की शुरुआत खड़ी कारों को बुलेट से टक्कर मारने से हुई थी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टैगोर नगर के बिल्डर ऋषभ कटारिया ने पुलिस को बताया कि 1 जुलाई को उनके भतीजे का जन्मदिन था। इसलिए घर में कई रिश्तेदार आए हुए थे। घर के सामने मेहमानों की कारें खड़ी थी। शाम को एक बुलेट सवार ने घर के बाहर खड़ी दो कारों को ठक्कर मार दी थी।