कांग्रेसियों को एसडीएम ने चर्चा के लिए थाना परिसर में बुलाया एवं उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, घटना का वीडियो बना रहे पत्रकार को एसडीएम ने लाठियां मारी
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एसडीएम ने कांग्रेसियों पर लाठी भांज दी। कांग्रेसी गुरूवार को पीडब्लूडी की कार्यप्रणाली के विरोध में कलेक्टोरेट का घेराव करने जा रहे थे। एसडीएम ने कांग्रेसियों को चर्चा के लिए थाने में बुलाया। इस दौरान कांग्रेसियों को एसडीएम ने चर्चा के लिए थाना परिसर में बुलाया एवं उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।घटना का वीडियो बना रहे पत्रकार को एसडीएम ने लाठियां मारी। घटना से आक्रोशित कांग्रेसियों ने थाने का घेराव कर नेशनल हाइवे में चक्काजाम कर दिया है। घटना को लेकर सूरजपुर में तनाव की स्थिति बन गई।जानकारी के मुताबिक, गुरूवार को सूरजपुर कांग्रेस के नेता पीडब्लूडी की कार्यप्रणाली के विरोध में कलेक्टोरेट का घेराव करने जा रहे थे। इस दौरान एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने कांग्रेसियों को चर्चा के लिए सूरजपुर थाने बुलाया। आरोप है कि थाना परिसर में एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने कांग्रेसियों के साथ अभद्रता की एवं लाठियां भांजी। एसडीएम ने कांग्रेस नेता अफरोज व राजेश के साथ मारपीट की।