2161 करोड़ के शराब घोटाले में एक बड़ी कार्रवाई के तहत ईडी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
4 जुलाई 2161 करोड़ के शराब घोटाले में एक बड़ी कार्रवाई के तहत ईडी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।इनमें भिलाई निवासी शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन और अरविंद सिंह शामिल हैं।दोनों को विशेष पीएमएलए कोर्ट ने छह जुलाई तक रिमांड पर ईडी को सौंपा है।ईडी ने अरविंद को दूसरी बार गिरफ्तार किया है।जबकि त्रिलोक पहली बार ईडी की गिरफ्त में आया है।पूर्व में जांच के दौरान ईडी ने कई बार त्रिलोक के घर में दबिश दी लेकिन वह फरार होते रहा।दो माह पहले ही उसे ईओडब्लू ने गोवा से गिरफ्तार किया था।और अब उसे ईडी ने पकड़ा है।