रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया
रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इस बार 21 ट्रेनें शामिल हैं। इनमें टाटा नगर-बिलासपुर और जनशताब्दी भी शामिल हैं। इसके चलते बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, बेंगलुरु और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया है कि ये ट्रेनें 17 जुलाई तक नहीं चलेंगी। इसका कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अकलतरा–नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी और ऑटो सिग्नलिंग का काम होना है। ये काम 12 से 16 जुलाई तक किया जाएगा। हालांकि रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।