सरगुजा जिले के सरमना-भंडारडांड रोड में बीती शाम बाइक सवारों को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी

सरगुजा जिले के सरमना-भंडारडांड रोड में बीती शाम बाइक सवारों को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी

सरगुजा जिले के सरमना-भंडारडांड रोड में बीती शाम बाइक सवारों को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया। हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। घटना बतौली थानाक्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, ग्राम भंडारडांड निवासी उमेश्वर नाई 35 अपने साथी भीखन के साथ बाइक से बतौली साप्ताहिक बाजार में शामिल होने गया था। देर शाम वे बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। सरमना-भंडारडांड मार्ग में अधूरे पुलिया के पास तेज रफ्तार में पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी।

चालक की मौत, साथी घायल

हादसे में उमेश्वर के सिर एवं सीने में गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को डायल 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली लाया गया, जहां उपचार के दौरान उमेश्वर की मौत हो गई। वहीं साथी भीखन की हालत ठीक है। उसे कम चोटें आई हैं।