बिलासपुर जिले में गुरुवार की शाम दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई
बिलासपुर जिले में गुरुवार की शाम दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूली छात्रा और उसके बड़े भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक में सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।ग्राम पीपरपारा में रहने वाली प्रियंका पैकरा (15) नौवमीं कक्षा की छात्रा है। गुरुवार को वह अपने बड़े भाई केवल सिंह के साथ किसी काम से रतनपुर गई थी। जहां काम निपटाने के बाद दोनों भाई-बहन बाइक में सवार होकर गांव लौट रहे थे। उनकी बाइक अभी ग्राम खैरा और पचरा के बीच पहुंची थी। उसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।