दुर्ग जिले के भिलाई स्थित पेपर चिली बार में तोड़फोड़ की घटना सामने आई
भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई स्थित पेपर चिली बार में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। देर रात नशे में धुत्त असामाजिक तत्वों ने बार में हंगामा मचाया और जमकर तोड़फोड़ की। इस पूरे घटनाक्रम को सीसीटीवी कैमरों ने रिकॉर्ड कर लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गदा चौक के समीप घटी। रात करीब 10 बजे, कुछ युवाओं ने नशे की हालत में बार में हंगामा करना शुरू किया। बताया जा रहा है कि होटल मैनेजर ने उन्हें रात 10 बजे के बाद होटल में शराब पीने से मना किया था, जिसके बाद वे होटल के बाहर अपनी कार के पास जाकर शराब पीने लगे। थोड़ी देर बाद, उन्होंने बीयर की बोतलों से होटल के शीशे पर वार करना शुरू कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर वैशाली नगर थाने की पेट्रोलिंग टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ शुरू की। सेंट्रल प्वाइंट होटल और पेपर चिल्ली बार के संचालकों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।तोड़फोड़ करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।