छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के जामुल थाना क्षेत्र में एक युवती को उसके विवाहित प्रेमी और उसके दो दोस्तों ने मिलकर सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के जामुल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवती को उसके विवाहित प्रेमी और उसके दो दोस्तों ने मिलकर सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।जामुल थाना क्षेत्र के छावनी बस्ती के आईटीआई मैदान में स्थित एक खंडहर में इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी टिकेश्वर साहू (24 वर्ष), धनेन्द्र साहू (28 वर्ष) और परमेश्वर यादव (24 वर्ष) सभी छावनी बस्ती के निवासी हैं। इनमें से टिकेश्वर साहू, जो पहले से ही विवाहित है, पीड़िता से प्रेम संबंध में था।टिकेश्वर ने अपने प्रेम संबंध का फायदा उठाते हुए पीड़िता को आईटीआई मैदान के पास खंडहर में मिलने के लिए बुलाया। घटना के दिन टिकेश्वर ने अपने दोस्तों धनेन्द्र और परमेश्वर के साथ शराब का सेवन किया और फिर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए खंडहर की ओर चला गया। उसके दोस्त, धनेन्द्र और परमेश्वर, भी बाद में वहां पहुंच गए।खंडहर में पहुंचने के बाद, धनेन्द्र और परमेश्वर ने टिकेश्वर और पीड़िता को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। उन्होंने इस बात का फायदा उठाते हुए टिकेश्वर और पीड़िता को धमकाया कि वे इस संबंध को सार्वजनिक कर देंगे। इस धमकी के बाद, दोनों दोस्तों ने भी युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए।पीड़िता ने इस भयावह घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिन्होंने तुरंत जामुल थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (1) के तहत कार्रवाई की है। इस मामले की जांच जारी है और पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि पीड़िता को न्याय मिले।