दुर्ग जिला पंचायत सभापति श्रीमती लक्ष्मी यशवंत साहू ने महमरा-रसमडा जर्जर सड़क का मुद्दा उठाया

दुर्ग जिला पंचायत सभापति श्रीमती लक्ष्मी यशवंत साहू ने महमरा-रसमडा जर्जर सड़क का मुद्दा उठाया

दुर्ग। दुर्ग जिला पंचायत सभापति श्रीमती लक्ष्मी यशवंत साहू ने महमरा-रसमडा जर्जर सड़क का मुद्दा उठाया आवागमन करने वाले आमजनो एवम छात्र-छात्राओं को जर्जर सड़क के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लोग चोटिल हो रहे है साथ ही सभापति ने कहा कि जब तक बड़ी दुर्घटना न हो जाए तब तक सड़क नही बनेगा क्या कहने पर अधिकारियों ने माफी मांगते हुए सड़क ठीक करने दस दिन का समय मांगा !