ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में छत्तीसगढ़-ओडिशा के कोल व्यापारियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में छत्तीसगढ़-ओडिशा के कोल व्यापारियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में छत्तीसगढ़-ओडिशा के कोल व्यापारियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान करीब 200 राउंड से ज्यादा फायरिंग भी की गई है। इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ लोगों को रायगढ़ और ओडिशा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल ओडिशा पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ के कोयला व्यापारी भरत अग्रवाल और रवि गुप्ता के बीच कोलवाशरी के मालिकाना हक और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। गुरुवार देर शाम दोनों पक्षों में सुदंरगढ़ स्थित हेमगिर थाना क्षेत्र के गर्जन बहाल कोलवाशरी में झड़प हो गई।