रायपुर प्रदेश के 54 लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों और दफ्तरों में बिजली के प्रीपेड मीटर लगाने का काम चल रहा
रायपुर प्रदेश के 54 लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों और दफ्तरों में बिजली के प्रीपेड मीटर लगाने का काम चल रहा है। अब तक करीब तीन हजार मीटर लगाए जा चुके हैं। नए मीटर लगने के कुछ दिनों बाद प्री-पेड सिस्टम चालू हो जाएगा। इसके बाद मोबाइल की तरह ही बिजली के लिए रिचार्ज किया जाएगा। हालांकि पहले दो महीने तक लोगों को उसे रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। बिजली कंपनी सभी उपभोक्ताओं के मीटर में औसत दो महीने का बैलेंस डालेगी।इसके अलावा उपभोक्ताओं को अब हर साल वूसली जाने वाली सुरक्षा निधि से भी छुटकारा मिल जाएगा। नाम ट्रांफसर कराने, लोड बढ़वाने की व्यवस्था यथावत रहेगी। मीटर बदलने के एवज में कंपनी कोई शुल्क नहीं लेगी। उपभोक्ताओं को प्री-पेड सिस्टम में कुछ अतिरिक्त सुविधा भी मिलेगी।