छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रेंजर सहित वन विभाग की टीम को 20-25 लोगों ने जमकर पीटा

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रेंजर सहित वन विभाग की टीम को 20-25 लोगों ने जमकर पीटा

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रेंजर सहित वन विभाग की टीम को 20-25 लोगों ने जमकर पीटा। उनके कपड़े उतरवाए और फिर लाठी-डंडों से पिटाई की। बदमाशों ने वनकर्मियों से उनका मोबाइल और रुपए भी छीन लिए। इसके बाद वनकर्मी किसी तरह से जान बचाकर भागे और साड़ी लपेटकर थाने पहुंचे।

वन विभाग की टीम रेंजर राकेश परिहार के साथ शनिवार को उदंती सीतानदी अभयारण्य में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान बफर जोन के तौरेंगा वन परिक्षेत्र में गोना नवापारा निवासी अशोक नेताम ट्रैक्टर से वन भूमि में अवैध रूप से जुताई कर रहा था। वन अमले को देखकर आरोपी वहां से ट्रैक्टर लेकर भाग निकले।

अचानक 20-25 ग्रामीणों पहुंचे

जुताई कर रहे लोगों के जाने के बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल का मुआयना कर रही थी। तभी गांव की ओर से 25 से 30 लोग पहुंच गए। लोगों ने रेंजर और वन कर्मचारियों को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। रेंजर परिहार और बाकी तीनों कर्मियों के कपड़े उतरवाए और मोबाइल, पैसे भी छीन लिए। फिर उन्हें लाठी-डंडों से पीटा।