छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना लागू है, लेकिन फिर भी बढ़े हुए बिल आ रहे, छत्तीसगढ़ में इस महीने से 8% बढ़कर आएगा बिजली बिल

छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना लागू है, लेकिन फिर भी बढ़े हुए बिल आ रहे, छत्तीसगढ़ में इस महीने से 8% बढ़कर आएगा बिजली बिल

'इस महीने बिजली का बिल 7 हजार 50 रुपए आया है। इससे पहले कभी भी इतना बिल नहीं आया। बढ़े हुए बिल की वजह से घर का बजट बिगड़ गया है। पिछले साल भी मई के महीने का बिल दूसरे महीने की मुकाबले ज्यादा था, लेकिन इस बार इतना बढ़ा हुआ बिल आएगा कभी सोचा नहीं था।'

ये कहना है रायपुर के महाराजबंध तालाब के पास रहने वाले परमेश्वर पटेल का। ऐसा ही कुछ भाठागांव इलाके में रहने वाले जीवन ज्योति सिंह का भी कहना है। उनके घर इस महीने 8 हजार रुपए से ज्यादा का बिल आया है। दोनों ने बिजली विभाग के दफ्तर में शिकायत की है। इसके बाद जीवन के बिल में खामी का पता चला और उन्होंने 4 हजार रुपए बिल जमा किया है।

छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना लागू है, लेकिन फिर भी बढ़े हुए बिल आ रहे हैं। लोग इसकी शिकायत लेकर लगातार बिजली दफ्तर पहुंच रहे। इसे लेकर एक ओर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है, वहीं भाजपा इसे मामूली बढ़ोतरी बता रही है। दूसरी ओर विभाग के अफसरों की दलील है कि, इस बार गर्मी ज्यादा पड़ी है। इससे खपत बढ़ी से लोगों के घरों के बिल बढ़े हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि जुलाई से 8 प्रतिशत बढ़ा हुआ बिल आएगा।