दुर्ग में एक दुकानदार ने कुत्ते को डंडे से बुरी तरह पीटा और फिर उसे पेड़ पर रस्सी बांधकर फांसी से लटका दिया
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक दुकानदार ने कुत्ते को डंडे से बुरी तरह पीटा और फिर उसे पेड़ पर रस्सी बांधकर फांसी से लटका दिया। इस दौरान किसी राह चलते युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि अगले दिन आरोपी ने कुत्ते को फंदे से उतारा और दफना दिया।जानकारी के मुताबिक, मामला अंडा थाना क्षेत्र के निकुम गांव का है। आरोपी भुवनेश्वर निर्मलकर (36) इसी गांव का ही रहने वाला है और भाटापारा हाई स्कूल के पास चाय-नाश्ते का होटल चलाता है। भुवनेश्वर का कहना है कि कुत्ता पागल हो गया था, इसलिए उसे मार दिया।