छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर दसवीं की छात्रा की मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर दसवीं की छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिक्षक छात्रा को फेल करने की धमकी देकर अपने मकान पर काम कराने ले गया था। मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों ने थाने में जमकर बवाल किया।मिली जानकारी के मुताबिक शीतली गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा लखेश्वरी मानिकपुरी की जान गई है। छात्रा की मौत शिक्षक के घर कोंडागांव में हुई है।छात्रा को जबरन ले गया शिक्षक
छात्रा की मां सोनाई मानिकपुरी पिता संतदास जो गांव के कोटवार हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षक हमेशा कई बच्चियों को अपने निर्माणाधीन मकान पर काम कराने के लिए ले जाता था। रविवार को भी शिक्षक घर पहुंचा और छात्रा को जबरन ले गया।