छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का अग्निवीर जवान पिछले 2 महीने से लापता
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का अग्निवीर जवान पिछले 2 महीने से लापता है। परिजन जवान की पतासाजी के लिए लगातार विभागों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कही भी अग्निवीर का पता नहीं चल पा रहा है। जवान जयपुर में पोस्टेड था।साल 2023 में मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड के गोइंद्रा गांव का रहने वाले राकेश निषाद की नियुक्ति अग्निवीर में हुई थी। महाराष्ट्र के नासिक में करीब 8 माह की ट्रेनिंग हुई। ट्रेनिंग के बाद राजस्थान के जयपुर SATA बटालियन में अक्टूबर माह 2023 को जवान की पदस्थापना हुई थी
होली में घर आया था जवान
जवान के पिता दुखित राम निषाद ने बताया कि होली में राकेश अपने गांव छुट्टी में घर आया था। तीन दिन घर पर रहा। लौटने के बाद वह अपने परिवार वालों से मोबाइल से संपर्क में था। लेकिन अचानक कॉल आना बंद हो गया। राकेश का मोबाइल भी बंद है। युवक के परिजनों ने जयपुर के अधिकारियों से संपर्क किया।