छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 13 साल की नाबालिग से गैंगरेप की वारदात हुई
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 13 साल की नाबालिग से गैंगरेप की वारदात हुई है। बुधवार की रात उसकी अश्लील फोटो होने की बात कहकर नाबालिग दोस्त मिलने के लिए बुलाया। अपने दोस्त के साथ मिलकर उसने नशीली दवा खिलाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।पाड़िता की मांग ने सरकंडा पुलिस को बताया कि, उसकी बेटी की दोस्ती विवेकानंद रेसिडेंसी के रहने वाले एक नाबालिग से थी। उसने देर रात उसकी बेटी के मोबाइल पर मैसेज कर उसकी अश्लील फोटो होने की बात कही। उसे कॉलोनी स्थित मंदिर के पास मिलने के लिए बुलाया।
2 बजे मिलने गई थी बच्ची
उसके ब्लैकमेल करने से डर कर नाबालिग रात करीब 2 बजे उससे मिलने के लिए चली गई। वहां पहले से ही नाबालिग अपने एक दोस्त के साथ खड़ा था। दोनों ने मिलकर उसे नशीली दवा खिला दी। जब उसे नशे में चक्कर आने लगे तो दोनों ने गैंगरेप किया।